Headlines

प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण व संकल्प ।।।


अपनी खुशहाली के लिये पर्यावरण को रखे दुरस्त 
पर्यावरण से जुड़कर इस दिवस को मनायें ।इस दिवस की सार्थकता को महसूस करे ।साल के हर दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने की आवश्यता है ????.
समाजसेवी पवन गोयल, भाजपा पदाधिकारी अरुण अग्रवाल व संजय अग्रवाल,सुनीता स्वामी,पत्रकार पंकज गोयल,थानाधिकारी रतन सिंह , थानेदार भगवान व सरला यादव महिला कल्याण समिति से अनिता मिश्रा,बजरंग दल से पृथ्वी सोनीव अनिल निमेडा इत्यादि द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से 51 पेड़ लगाए व बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक व रैली द्वारा पेड़ लगाओ पानी बचाओ का संदेश दिया गया।

News & Event

Tazaa Khabre