ज्वैलर्स एसोसियेशन की ओर से केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावेडक़र का सम्मान किया गया। एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला के नतेृत्व मेंयपुर के प्रमुख व्यवसायियो, उद्योगपतियों ने उनका अभिनंद किया। मंगोड़ीवाला ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई से भारत माता के हर लाल का सीनाछप्पन इंच का हो गया है। कार्यक्रम में एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष रामदास सोंखिया, दिनेश कोठारी, उद्योगपति विनोद अग्रवाल, साड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष तनेजा, वीरेन्द्र जीराणा, जयपुर व्यापार महासंघ के महासचिव सुरेंद्र बज, दिनेश खटोरिया, जीतो राज. जोनल चैयरमेन राजेन्द्र, बराडिय़ा, दौलत डागा, रवि बौराड, ज्वैलर शो के सह संयोजक अशोक बागला, शरद कंचोलिया, जैन विश्व भारती के अध्यक्ष गौरव जैन सहित प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया।