भाजपा महाभियान संकल्प से सिद्धि नव भारत का निर्माण जयपुर द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर मेरा वोट मेरा भविष्य-सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प विचार गोष्ठी गोपालपुर के माय मिशन कोचिंग इंस्टीटूट में आयोजित की गई। जिसमें महाभियान के प्रदेश संयोजक डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के नव निर्माण के लिए अपना मत का राष्ट्रवादी लोगों के लिए उपयोग हो उसके लिए स्वयं का तो वोट करें ही करें अपने साथ अपने मित्रों का, परिवार का, पड़ोसियों आदि सभी का वोट कराने का भी संकल्प ले और राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें।
विचारगोष्ठी में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता जटाशंकर शर्मा ने अपने विचारों से युवाओ को जोश दिलाया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक कुँवर कनक सिंह राव ने सभी का आभार व्यक्त किया। विचारगोष्ठी में महाभियान के प्रदीप खेतान प्रभारी जयपुर संभाग, युक्ति उप्पल, सीमंतीनी चतुर्वेदी, चंद्रशेखर, अंकित भारद्वाज, अरुणा टांक, अभिनव, सत्यनारायण जोशी, नलिन शर्मा आदि उपस्थित रहे और सुमित शर्मा ने मंच का संचालन किया।