महातमा जयोतिबा फुले टर्मिनल मार्केट ओम तवंर सब्ज़ी ब्लाक मे महात्मा जयोतिबा फुले जी की जयंति समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस जी ने की मुखय अतिथि के रूप जयपुर शहर के महापौर विष्णु लाटा जी विशिष्ट अतिथि के रूप मे बगरू से विधायक श्री मति गंगा देवी पूर्व (I A S ) अधिकारी सत्यनरायण सिंह प्रदेश कागेस के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा
आमेर से प्रत्याशी रहे प्रशांत शर्मा जी प्रदेश कागेस के सचिव जसवंत गुज़र व विधुत समिति के चेयरमेन धर्म सिंह सिधानिंया मौजूद रहे । मडी परिसर मे बड़ी तादाद मे मज़दूर किसान व वयापरी गण उपस्थित रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के समय को देखते हुये महातमा फुले बताये गये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। महातमा फुले ने हमेशा समाज के उत्थान के लिये कार्य किया महापौर विष्णु लाटा ने कहा महातमा जयोतिबा फुले ने हमेशा से ही वंचित पीड़ित व शोषित वर्ग के संघर्ष किया तथा समाज के हर वर्ग को संगठित रहने पर ज़ोर दिया जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अधयक्ष राहुल तवंर ने कहा की महातमा जयोतिबा फुले अपने क्रान्ति कारी विचारों के लिये जाने जाते रहे है । उन्होंने समाज फैली कुरीतियो का विरोध किया तथा जीवन मे शिक्षा को मूल अधार बताया आज हमे उनके विचारो को अनुसरण करने की आवश्यकता है । संघ के अधयक्ष राहुल तवंर कार्यक्रम मे आये हुये सभी अतिथियों का आभार जताया । इस अवसर पर सत्यनरायण सैनी सतीश रावत जतिन सैनी बाबू लाल गुप्ता इंद सैनी राजेश सैनी विक्की मावर गोपाल सैनी गणेश सैनी हरि चौधरी आकाश सैनी आदि वयापरी गण उपस्थित थे
राहुल तवंर - अधयक्ष जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट जयपुर