Headlines

देश

अन्नापूर्णा रसोई धर में खराब गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पूर्व वसुंधरा सरकार में अन्नापूर्णा रसोई घर योजना का प्रारम्भ हुआ था जिसमें सरकार ने गरीबों और आमजन को उच्च गुणवत्ता का खाना कम दर में उपलब्ध कराना था जिसके तहत सरकार ठेकेदार को 70 से 80 रुपये देती है और साथ में ही जनता प्रति प्लेट खाने के 8 रुपये और नाश्ते के 5 रुपये देती है लेकिन ठेकेदारो द्वारा धर्म और सेवा के इस काम को धंधा बना लिया है जिसके कारण ठेकेदार जनता को खराब गुणवत्ता का खाना परोस रहे हैं जिसके कारण कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिसमेें कांग्रेस जिला महामंत्री विपिन बरथुनिया, कांग्रेस नेता महेश आहुजा, जिला सचिव साजिद खान लाला भाई, सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा, अकबर हुसैन एस.के, आशीष जैन और राहुल मीणा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अन्नपूर्णा रसोई धर के खाने की गुणवत्ता की जांच कराने की बात की। साथ ही कलेक्टर साहाब की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने की बात रखी गई जिसमें कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के 2 से 3 सदस्य रहे जो समय समय पर बिना सूचना के खाने की जांच कर सके और साथ ही ख्साानके निर्माण और वितरण के लिये जगह चिन्हित करने की बात कही जिससे खाना सबके सामने बन सके और बंट सके अभी तक तो किसी को यह नही पता की खाना बनता कहाँ पर है। कंाग्रेस जिला महामंत्री विपिन बरथुनिया ने कहा कि अन्नापूर्णा रसोई घर में बहुत खराब गुणवत्ता का खाना बनाया जा रहा है हमने पहले भी पूर्व सरकार में यह मामला उठाया था पर ठेकेदार भाजपा के नेताओं के संरक्षण में मामले का दबाने कामयाब रहा पर अब कांग्रेस की सरकार में जनता को खराब गुणवत्ता का खाना नही मिलने देंगे जब सरकार  द्वारा 80 रुपये प्रति प्लेट खाने की दी जा रही है तो जनता खराब गुणवत्ता का खाना क्यो खायेगी अगर कलेक्टर साहाब इस पर जल्द ही कोई कार्यवाही नही करते है तो 10 दिनों में कार्यकत्र्ताओं एक विशाल रैली के रुप में बसो और कारों के माध्यम से जयपुर जाकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी और नगरिय विकास मंत्री श्री शांति कुमार धारिवाल जी से मिलकर इससें अवगत करायेंगे और पूरे राजस्थान में चल रही अन्नपूर्णा रसोई धर के खानो की जाँच करवाने की मांग रखेंगे क्योंकि जो स्थिति यहाँ पर है वैसी ही स्थिति पूरे राजस्थान में भी है जिसकी समय समय पर जाँच होना आवश्यक है अन्यथा यह एक आमजन और गरिबो के साथ खिलवाड़ है और मांग रखेंगे की हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समितियों का निर्माण कराया जाये जिसमें कांग्रेस के जिलेवार सदस्रू नियुक्त किये जाये और खाने का निर्माण ढाबों की तर्ज पर सबके सामने हो। कांग्रेस नेता महेश आहुजा ने कहा कि सेवा और धर्म के काम को धंधा बनाकर गरिब जनता को लूटना अपने आप को अपनी नजरों में गिराना है जो ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है सरकार द्वारा गरिब जनता के भले के लिये 80 रुपये में सब्सिडि देकर जनता को जनता दिया जा रहा है जिसमें सरकार ठेकेदार को 70 से 80 रुपये दे रही है पर ठेकेदार द्वारा जनता को बेवकुफ बनाया जा रहा है और खराब गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है इससे अच्छा खाना तो चौराहो पर 20 से 30 रुपये में ही मिल जाता है। कांग्रेस जिला सचिव साजिद खान लाला भाई ने कहा कि पिछली सरकार में चल रही योजनाओं के ठेकेदारोकी धांधलियां अभी भी जारी है पर अब कांग्रेस की सरकार में इनकी धांध्लियां ज्यादा चलने वाली नही है और जल्द ही अन्नपूर्णा रसोई धर के ठेकेदारो के खातो से लेकर खाने की जाँच करवाई जायेगी और जिसमें कमी पायी गई उसे ब्लेक लिस्टेड करने की मांग की जायेगी। सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने कहा कि हमारी मांग जनता को उच्च गुणवत्ता का खाना खिलाने की है पर ठेकेदार द्वारा बहुत खराब खाना जनता के सामने परोसा जा रहा है जोकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है जो कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस का कार्यकत्र्ता कभी नही होने देगा। 

News & Event

Tazaa Khabre