Headlines

राजधानी

व्यापार व उद्योग की समस्याओं को लेकर फोर्टी ने उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

1 मार्च माननीय उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में साशन सचिवालय में व्यापार व उद्योग की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें फोर्टी की और से अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल व इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन जगदीश सोमानी ने उद्योग मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से, रीको इंडस्ट्रियल छेत्र में रख रखाव, उद्योगों को वितीय सुविधा, वैट एमनेस्टी स्कीम, इवे बिल, औद्योगिक क्षेत्र में सीवर लाइन, ईटीपी की स्थापना व औद्योगिक क्षेत्रों को वेयर हाउस का दर्जा दिलवाने जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया साथ ही उद्योग मंत्री महोदय ने बताया की आने वाली नई उद्योग नीति में हम जल्द ही यह कानून लायेंगे की जौ लोग इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं वे पहले इंडस्ट्री लगाना शुरू करे और जो भी नियमावली की पूर्ति करनी है वो अगले 2 से 2.5 वर्ष में पूर्ति करे ताकि जो नियमावली के लिये समय खराब होता है उससें उद्योगों को बचाया जा सके।

News & Event

Tazaa Khabre