हज़ारों की संख्या में उमड़ा जन सैलाब, रिकॉर्ड मतों से जीत कर इतिहास रचने का लिया संकल्प.
सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से युवा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के समर्थन में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व आमजन की भागदारी ने अन्य दलों के प्रत्याशियों को हैरत में डाल दिया है. गौरतलब हो कि पुष्पेंद्र भारद्वाज कालाबड़ का फाटक, गोवर्धन नगर में जनसम्पर्क व प्रचार अभियान के तहत एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.
इस ऐतिहासिक जनसभा में महिलाओं, युवा, वरिष्ठजन और कार्यकर्ताओं ने सभा की शुरुआत में 'पुष्पेन्द्र आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं.' के नारे लगाए. वरिष्ठजन और कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया.
साथ ही भारद्वाज ने कहा कि ''भाजपा ने जयपुरवासियों के साथ छल किया है. जनता ने जिसको मेयर चुना. जिसने गली, वार्ड व शहर की समस्याओं के निवारण का भरोसा दिलाया आज वो अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रहा है. चुनाव से पहले तक जनता सुविधाओं के अभाव में जीने को मज़बूर थी, जैसे ही चुनाव आए चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं.'' दूसरी ओर उन्होंने पिछले 15 वर्षों के विकास का हवाला देते हुए कहा कि ''पूर्व विधायक को 'निष्क्रिय नेता' के अवार्ड से नवाज़ा जाना चाहिए. हैरत की बात है कि जो व्यक्ति 15 साल तक सांगानेर को बुनियादी सुविधाओं के आभाव में रखा; वो किस मुँह से वोट मांगने आ सकता है.''
जनसभा के दौरान महिलाओं ने जमकर भाजपा शासन पर खरी-खोटी सुनाई. पेय जल की किल्लत, बीसलपुर पानी, सुरक्षा व गलियों में टूटी सड़कों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे साथ धोखा किया है. इस बार हम सांगानेर में वर्षों से संघर्ष का प्रयाय बने पुष्पेन्द्र भारद्वाज की व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई का हिस्सा हैं और निष्क्रिय शासन को जड़ से उखाड़ फेंकेगे.
जनसम्पर्क की कड़ी में आज मुहाना मण्डी के व्यापारियों से चर्चा, वार्ड 43 त्रिवेणी नगर मीटिंग, वार्ड 32 कावेरी पथ जिम का उद्घाटन,सेशन कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल व जयपुर हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल उपमन के साथ वकील साथियों से मुलाकात, श्री अशोक गहलोत के स्वागत कार्यक्रम में भाग, मानसरोवर के वार्ड 41 में घर-घर जाकर जनसम्पर्क, वार्ड 37 मोती विहार हल्दी घाटी गेट, प्रताप नगर, वार्ड 37 ऋषि गार्डन तथा वार्ड 40 मालियों की ढाणी में जनसम्पर्क कर समस्याओं को सुना.
सांगानेर में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज रिकॉर्ड मतों से जीत कर इतिहास रचेंगे. वार्ड 34-35 में भारद्वाज के समर्थन में बतौर स्टार प्रचारक दीपेंद्र हुड्डा की बड़ी जनसभा हुई, जिसमें हज़ारों की संख्या में समर्थकों व स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही. हुड्डा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा ''भारतीय जनता पार्टी ने नोट बंदी कर व्यापारी, किसान, युवा, महिला, छोटे-छोटे उद्योगों की कमर तोड़ दी है. देश में पिछले पांच वर्षों में युवा बेरोजगार हो गए, महंगाई आसमान छू रही है. भाजपा शासन की जड़ें हिलाने की शुरुआत राजस्थान से हो रही है और हरियाणा से समूचा उखाड़ फेंकेगे.'' इस मौके पर कुलदीप शर्मा सहित कई बड़े नेता उपस्थित हुए व कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से विजयश्री का आशीर्वाद दिया.
साथ ही महिला कांग्रेस विंग ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 64, सेक्टर 51 में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में सहयोग की अपील की.