जयपुर। लोकिता वैलफेयर सोसायटी की ओर से झोटवाड़ा स्थित इंद्रा कुष्ठाश्रम में शनिवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत परिसर में अशोक और नीम सहित 50 छायादार पेड़ लगाए गए तथा उनकी सार-संभाल की प्रतिज्ञा ली गई। सोसायटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि लोकिता वैलफेयर सोसायटी द्वारा इस मानसूनी सीजन में शहर में विभिन्न स्थानों पर सघन वृक्षारोपण अभियान चला 5 सौ पेड़ लगाए जाएंगे इसके तहत ही कुष्ठाश्रम में पेड़ लगा अभियान का आगाज किया गया है।
प्रदेश के अन्य शहरों में भी लगाए जाएंगे पेड़
चौधरी ने बताया कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी जहां-जहां सोसायटी सक्रिय रूप से काम कर रही है वहां भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर, अजमेर, कोटा और झालावाड़ में सोसायटी की ओर से वृक्षारोपण अभियान चला पेड़ लगाए जाएंगे और उनकी सार-संभाल का संकल्प लिया जाएगा जिससे कि पेड़ों का सुचारू विकास हो सके।
ये रहे उपस्थित
वृक्षरोपण अभियान में जसवंत सिंह चौधरी, एनएसयूआई छात्रनेता गौरव यादव, कमल कुमावत, तरूण चौधरी, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, राकेश सहित कुष्ठाश्रम के निवासी मौजूद रहे।