आज मुकंगढ कस्बे में मस्जिद अल्सम्स तंवरेजा मुकंगढ मंडी चोबदारो की ढाणी में रोजा इफ्तार दावत राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेठी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी द्वारा दी गई इस मोके पर चौधरी ने पुरे देश ओर प्रदेश जिला व नवलगढ़ मे अमन चेन रहे की दुआ मांगी | मुस्लिम व् हिन्दुओ का भाई चारा कायम रहने की यह परम्परा सदेव बनी रहे यह कामना की इफ्तार पार्टी मे अमर सिंह धीरज (पूर्व सरपंच बहदुरवास व् राजस्थान किसान कोंग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुरड़ा राम जाखड ने भी दावत नामे में हमारा भाईचारा कायम रहने की कामना की |इस अवसर पर मुकन्दगढ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विष्णु चौधरी, मांगी लाल चोबदार, फिरोज चोबदार, पपू चोबदार, किशन सिंह शेखावत, फूलचंद मील, मुने खा, मखन खा, नाथू खा, जमील रंगरेज, हरी सिंह जाखड, रामजी लाल सैनी, विजय सिंह शेखावत, नाथू चोबदार, असलम, हाजी असलम, बीरबल सिंह, शरीफ चोबदार, अनिल कुमावास, याकूब चोबदार, सिकंदर चोबदार, अरुण चोबदार, महबूब, इरफ़ान, मुंशी, सुबराती, बबलू भाई, प्रताप सिंह, मुबारिक सहित सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित थे