सुरेश चौधरी (प्रवक्ता राजस्थान सफल कांग्रेस कमेठी ) का हुआ नागरिक अभिनन्दन
गांव बसावा में आज दिनांक 29/05/18 को गांव के गणमान्य लोगो द्वारा श्री सुरेश चौधरी (प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी ) का नागरिक अभिनन्दन किया गया जिसमे आयोजन श्री पुनीत पारीक ने किया श्री सुरेश चौधरी ने कहा की नवलगढ़ की जनता का सदेव सेवक के रूप मे करूगा काम किसान मजदूर व दलित ओर अल्पसंख्यक की बनुगा आवाज सड़क, बिज़ली व पानी, शिक्षा व चिकित्सा की उचित व्यवस्था के लिय करूगा संघर्ष भा ज पा की आलोचना करते हुय चौधरी ने कहा की यह सरकार हर मोर्चे पर असफल हुयी है भाजपा के राज मे नैतिक मूल्यों मे गिरावट आयी है इसी क्रम बोलते हुय सुरेश चौधरी प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी ने कहा की यहा पर एक जनप्रतिनिधि भी दांगी बागी विशवास घाती ओर जुमले बाज है जनता से अपील करते हुय कहा की ऐसे दोहरे चरित्र वाले से सावधान रहना है ओर काँग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबुत करना है श्री कुल्डा राम जी जाखड़(किसान कांग्रेस प्रदेश महा सचिव ), ने अपने संबोधन मे कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी है जनता के साथ धोखा करने वाले को जनता आगामी विधानसभा चुनावों मे सबक सिखाने का काम करे समाज सेवी पुनीत पारीक ने कहा हम सब ग्राम वासी मिलकर सुरेश चौधरी को मजबूती देने का काम करेगे पारीक की बात का हाथ उठाकर सभी लोगो ने ने समर्थन किया समारोह मे श्री रामचन्द्र यादव उप सरपंच श्री नोरंग सिंह जी दूत , जयसिध डुडीै , महेश दूत आशीष पारीक , सोहन जी दूत, करणीराम , महिपाल , मनोज सैनी , बनवारी रणवा , सोहन जी खेदड़ , जुगल जी जांगिड़ , नबू राम जांगिड़ , ब्रज किशोर जागीड़ , बाबूलाल कुमावत , छोटू जी चाहर , करण सिह जी पंच , विजय कुमार पारीक , कजोड़ जी शर्मा , जगदीश जी शहु , रामकरण सीगड़ श्रीचन्द नेहरा ,राजकुमार चाहर , रामचंद यादव , आनद सिंह , भवानी सिंह, रमजान जी, समारोह में उपस्थित थे