गांव बसावा में आज दिनांक 29/05/18 को गांव के गणमान्य लोगो द्वारा सुरेश चौधरी (प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी ) का नागरिक अभिनन्दन किया गया जिसमे आयोजन हरीराम सोगने किया सुरेश चौधरी ने बाबा राम सा पीर के जयकारे के साथ कहा की नवलगढ़ की जनता का सदेव सेवक के रूप मे काम करूगा किसान मजदूर व दलित ओर अल्पसंख्यक की बनुगा आवाज सड़क, बिज़ली व पानी, शिक्षा व चिकित्सा की उचित व्यवस्था के लिय करूगा संघर्ष भा ज पा की आलोचना करते हुय चौधरी ने कहा की यह सरकार हर मोर्चे पर असफल हुयी है भाजपा के राज मे नैतिक मूल्यों मे गिरावट आयी है इसी क्रम बोलते हुय सुरेश चौधरी प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी ने कहा की देश ओर प्रदेश मे काँग्रेस की सरकार बने ओर इस के लिय सभी कार्यकर्ता को जुट जाना चाहिए ओर पार्टी को मजबूत करना चाहिए ओर यहा पर एक जनप्रतिनिधि भी दांगी बागी विशवास घाती ओर जुमले बाज है जनता से अपील करते हुय कहा की ऐसे दोहरे चरित्र वाले से सावधान रहना है ओर काँग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबुत करना है कुल्डा राम जाखड़(किसान कांग्रेस प्रदेश महा सचिव ), ने अपने संबोधन मे कहा की बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर देश को संविधान बनाकर दिया भारत की जनता उन्हे हमेशा याद करती रहेगी जाखड ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी है जनता के साथ धोखा करने वाले को जनता आगामी विधानसभा चुनावों मे सबक सिखाने का काम करे समाज सेवी हरीराम सोगन ने कहा हम सब ग्राम वासी मिलकर सुरेश चौधरी को मजबूती देने का काम करेगे सोगन की बात का हाथ उठाकर सभी लोगो ने समर्थन किया समारोह मे महीपाल भागचन्द , भगवान राम इन्द्र जीत , संदीप सोगन , गोरूराम अलड़ीया , शीशराम , बनवारी लालन , सुमेर यादव दिनेश स्वामी नेमिचन्द सुणडा शंकर लाल मेघवाल हरीराम नरड़ीया रामचन्द्र महेश दूत पुनीत पारीक कजोड़ जी शर्मा , रामकरण सीगड़ श्रीचन्द नेहरा ,राजकुमार चाहर , तथा मेघवाल के गणमान्य लोग तथा महिला समारोह में उपस्थित थे