नवलगढ़
खिरोड़ ग्राम पंचायत में रामनिवास शेषमा की ढाणी में उनके कृषि फार्म पर नागरिकों के द्वारा अपने मुख्य अतिथि श्री सुरेश चौधरी ( प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेठी ) का नागरिक अभिनंदन व भव्य स्वागत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुये अपने सम्बोधन मे सुरेश चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार चल रही है वह सरकार किसान विरोधी है इस किसान विरोधी सरकार को जबाब देना होगा ओर किसानों को संगठित होना पड़ेगा किसान संगठित होकर जब तक अपनी शक्ति को नहीं पहचानेगे तब तक चाहे कोई भी सरकार हो अपने पर सरकारी कलम से अहित करते रहेंगे और अपन यह यातनाएं सहन करते रहेंगे मै आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि चाहे किसान हो मजदूर हो दबा कुचला हो SC ST OBC माइनॉरिटी हो 36 कोम के हित की रक्षा करूंगा और अगर आपने मुझे शक्ति दी तो निर्णय मेरा न करके हमेशा चौपाल में सार्वजनिक निर्णय करूंगा उसमें सबकी भागीदारी होगी चुनाव का माहोल आ गया लोग बहुत आएंगे उन्हीं में से मैं एक हूं लेकिन जो भी आए जिन्होंने राज कर लिया विधायक बन गए आप का प्रतिनिधित्व कर लिया उनसे आप गाव के बीच में हिसाब ले m l a विकास कोष कहा खर्च किया आपने जो हमारे काम करने थे उनमें आप की भूमिका क्या रही उनका सब का हिसाब लेना चाहिए जब तक आप जनप्रतिनिधि से उसके 5 वर्ष का हिसाब नहीं मांगेंगे तब तक असली प्रजातंत्र नहीं आएगा और मैं एक किसान का बेटा हूं किसान की मजदूर की सब के दुख दर्द को जानता हूं उन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी हितों की रक्षा करने के लिए मुझे चाहे कोई भी प्रयत्न करने पड़े मै करूगा सभी आयेहुये ग्रामीणों ने अपना सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही ओर विश्वास दिलाया । ईस मौके पर रामनीवास शेषमा रामकरण , राजकुमार चाहर , श्रीचंद नेहरा, शीशराम गुर्जर, इजाज अली, कारण कुमार , बजरंग लाल , भागु सिंह पंवार , खेता राम शेषमा, पालाराम कुमावत , कन्हेयालाल जांगिड़, रामकिशन कुमावत, रामकुमार थोरी, वाहिद कुरैशी, गणेश राम शेषमा, बनवारी लाल सुंडा, रामचंद्र जांगिड़, विनोद भार्गव, मेघ सिंह शेषमा, वीरेन्द्र गढ़वाल, तारा चंद काजला, रूपराम भार्गव, धोकल राम जी थोरी, महेश मिठारवाल, नरपत सिंह शेखावत , भुगाना राम धेतरवाल, महावीर प्रसाद, मयूर व्यापारी, बीरबल जी , पिंटू कुमावत , सावंत मिठारवाल शिववीर सिंह शेखावत, बाबूलाल जी आदि सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।