Headlines

राजधानी

सुधीर जाजू ने जन्मदिन पर गरीब बच्चों कराया भोजन

 
 
जयपुर। वीकेआई एसोसिएशन के पूर्व महासचिव तथा वर्तमान कार्यकारिणी  के सदस्य, प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सुधीर जाजू ने अपना 54वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया। जाजू ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक सुधीर जाजू को अनेक लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-सौभाग्य और समृद्धि की कामना की। सुरेश शर्मा, विमल गुप्ता, आकाश गुप्ता, संजय डंगायच, निर्मल मंूदड़ा, अजय गुप्ता, गौरव, माणक बोहरा, राजू मंगोड़ीवाला, रवि गोयल, सुनील जाजू, अवधेश डंगायच, कौशल माहेश्वरी ने केक काटकर शानदार तरीके से जन्मदिन मनाया। इससे पूर्व गरीब बच्चों को खाना खिलाया तथा गायों को चारा और गुड़ खिलाया।

News & Event

Tazaa Khabre