Headlines

प्रदेश

SpaceX आज लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे पावरफुल रॉकेट, इसमें एलन मस्क की कार भी भेजी जाएगी

मियामी. अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स मंगलवार को अपना फॉल्कन हैवी रॉकेट स्पेस में भेजेगी। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल रॉकेट है। इससे आने वाले वक्त में लोगों को चांद और मंगल पर भेजा जा सकता है। फिलहाल, इसमें फ्यूचर का स्पेस सूट पहने एक पुतला और कंपनी के मालिक एलन मस्क की चेरी रेड कलर की टेस्ला कार भेजी जा रही है।


कितना ताकतवर, कितना बड़ा है फॉल्कन हैवी?
इंजन:पहली स्टेज में 3 फॉल्कन 9 और बीच में 27 मर्लिन 1D इंजन
लंबाई: 70 मीटर (230 फीट)
वजन: 63.8 टन (दो स्पेस शटल के बराबर)
वजन ढो सकता है: 64 टन
कुल ताकत: 50 लाख टन की पावर (18 एयरक्राफ्ट-747 के बराबर)

कब होगी लॉन्चिंग?
- टेस्टिंग के लिए इस रॉकेट को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समय के मुताबिक देर रात 12:00 लॉन्च किया जाएगा।

कहां जाएगा यह रॉकेट?
- यह पृथ्वी की ऑर्बिट से और मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा।

कितनी स्पीड होगी इसकी?
- एलन मस्क के मुताबिक यह ऑर्बिट में पहुंचने के बाद 11 किलोमीटर/सेकंड की रफ्तार से चलेगा।

दोबारा इस्तेमाल होने वाला रॉकेट बना चुकी है स्पेसएक्स
- बता दें कि स्पेसएक्स कंपनी इससे पहले दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट की कामयाब टेस्टिंग कर चुकी है।
- कंपनी का दावा है कि दोबारा इस्तेमाल होने वाले रॉकेट से इसकी लॉन्चिंग पर होने वाले खर्च में काफी कमी आएगी।

दूसरे देशों को नहीं मिली कामयाबी
- रूसी, जापानी और यूरोपियन स्पेस एजेंसियां भी इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं, पर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में ही हैं।
- दरअसल, स्पेस में किसी सेटेलाइट को भेजने के लिए रॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है। किसी प्रोग्राम की कॉस्ट का बड़ा हिस्सा रॉकेट पर ही खर्च होता है। स्पेसएक्स लंबे वक्त से ऐसे रॉकेट पर एक्सपेरिमेंट कर रही थी, जिसे एक से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा सके। अब यह एक्सपेरिमेंट सफल हो गया है।

News & Event

Tazaa Khabre