पाकिस्तानी समर्थित साहिल रमीद को भारी मतों से पराजित कर भारतीयता की शक्ति का प्रदर्शन विश्व में किया जहां प्रतिद्वंद्वी के समूह के धामिक व क्षेत्रीय विचारों को दरकिनार कर वसुधेव कुटम्बकम की अवधारणा को आगे बढ़ते हुए ग्लोब इस ए विलेज को जीवंत रखा। रणजीत ने मानवता को संरक्षित रखने व पर्यावरण को बचाने तथा क्लाइमेट चेंज पर हो रहे प्रतिकूल प्रभावों को अनुकूल बनाने की अवधारणा को जीवंत करने का प्रयास कर रहे है। रणजीत ने अपने समकक्ष के युवाओं से अपील की है कि सब के लिए कुछ न कुछ करने का सकारात्मक प्रयास करें। नकारात्मकता को अपने नजदीक नहीं आने दे।
ब्रूनले यूनिवर्सिटी में 150 से ज्यादा देशों के 15000 से अधिक अध्ययरतन विद्यार्थी है। पाली जिले के धुंधला-सोजत निवासी रणजीत सिंह राठौड़ ने लगातार चौधी बार लंदन की ब्रूनेल यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव जीताव पुन: अध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजय हासिल कर देश का नाम रोश किया है। रणजीत के पिता जयपुर के व्यवसायीदिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस चुनाव में दो तिहाई मत लेकर लंदन में अपना फिर से परचम लगाया है। इस मंजिल पर पहुंचने का श्रेय उन्होंने अपने देशवासियों एवं प्रमुख स्वामी महाराजा को दिये। रणजीत के निर्वाचित होने पर पूरे देश में खुशी की लहर है। रणजीत केनिर्वाचित होने पर पूरे देश में खुशी की लहर है। रणजीत ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा-माउंट आबू, नागपुर, दिल्ली और जयपुर से की है।