आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्रमें जवाहर नगर, जयपुर में "जयपुर सिक्ख समाज" द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजिव अरोड़ा ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में सिख समाज के वरिष्ठ नागरिको ने भाग लिया। सरदार गुरुचरण सिंह होरा(रिटायर न्यायाधीश ), सरदार गुरजिंदर सिंह गिल, राजन सिंह, राजेन्द्रपाल सिंह, सेठी ठाकुर सिंह, दामोदर गुर्जर ( देव ग्रुप ऑफ़ कॉलेज ) उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए सिक्ख समाज के अध्यक्ष श्री हरमीतसिंह ( डिम्पल ), सचिव गुरप्रीत सिंह ( बॉबी), कोषाध्यक्ष वरिन्दर सिंह (पाहवा ), वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीतसिंह कोहली, कवलजीत सिंह, बलजीत सिंह और संयोजक गुरुविंदरसिंह ( रिम्पी ) का भी मुख्यातिथि ने अभिवादन किया।