-पीसीसी चीफ सचिन पायलट को फ्री हैंड करने की तैयारी
जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय को पीसीसी चीफ सचिन पायलट से पटरी नहीं बैठने के चलते राजस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी से हटाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, एआईसीसी के पुनर्गठन के दौरान पांडेय को राजस्थान प्रभारी से हटाया जा सकता है। दरअसल, पांडेय की कार्यशैली को लेकर पायलट कईं दिनों से खुश नहीं है और लगातार कम्प्रोमाइज कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में बीच अधिवेशन के दौरान निकाली गई एआईसीसी सदस्यों की एक और लिस्ट से प्रदेश नेतृत्व बेहद नाराज हो गया।
दरअसल इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के नेताओं को ही ज्यादा मौका दिया गया था। बताया जा रहा है कि पायलट ने पांडेय को लेकर आलाकमान से भी शिकायत कर दी है और वो अब लगातार पांडेय को राजस्थान से हटाने के लिए दवाब बनाने में जुट गए हैं। जानकारों की मानें तो पांडेय राजस्थान में अब तक बतौर प्रभारी प्रभावहीन ही साबित हुए हैं और अधिकतर वक्त दिल्ली में ही गुजार रहे हैं। इसलिए चुनावी तैयारियों में जुटे पायलट गुटबाजी बढ़ाने वाले किसी भी काम को नजरअंदाज करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में जब भी राहुल एआईसीसी की नई टीम बनाएंगेए तब इस फेरबदल को भी अंजाम दिए जाने की पूरी गुंजाइश नजर आ रही है।
वहीं पांडेय को सचिव से महासचिव बनाने में राज्य के पूर्व प्रभारी मुकुल वासनिक का बड़ा रोल बताया जा रहा है। ऐसे में वासनिक के गहलोत से अच्छे रिश्ते होने के चलते पांडेय पर उनको विशेष फेवर करने की भी शिकायतें सामने आई है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आने वाले दिन में यह बदलाव होता है या नहीं।