नई दिल्ली.राज्यसभा में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की हंसी पर नरेंद्र मोदी के कमेंट को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया। कांग्रेस ने इसे ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार को पोस्ट करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर नारी विरोधी सोच रखने का आरोप लगाया। इसके साथ #MisogynisticModi हैशटैग भी लिखा गया। बीजेपी ने पलटवार करते हुए वीडियो को बकवास और कांग्रेस के प्रोडक्शन को बी-ग्रेड करार दिया।
कांग्रेस ट्वीट में क्या लिखा?
- नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं का वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा- ''नारी विरोधी सोच बीजेपी के अंदर कूट-कूटकर भरी हुई है। पीएम मोदी के बयान उनकी दुखद मानसिकता के बेहतर उदाहरण हैं।'' इसके साथ #MisogynisticModi हैशटैग भी लिखा गया।
- बता दें कि कांग्रेस ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के दौरा के वक्त भी ऐसा ही एक वीडियो तैयार किया था। जिसमें वर्ल्ड लीडर्स के साथ मोदी की हग डिप्लोमैसी को लेकर निशाना साधा गया था।
वीडियो में क्या है?
- कांग्रेस के इस वीडियो में सबसे पहले राज्यसभा में स्पीच के दौरान रेणुका चौधरी की हंसी पर मोदी का कमेंट दिखाया गया है। सोनिया गांधी पर कई कमेंट के अलावा शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को 50 करोड़ की गर्लफ्रैंड बताने बाता कमेंट भी शामिल है।
- इसके साथ ही शादी को कॉन्ट्रैक्ट बताने वाला संघ प्रमुख का बयान दिखाया है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और महेश शर्मा की महिलाओं को लेकर कही गई बातें भी शामिल हैं।
- वीडियो में कांग्रेस ने पूछा है कि नारी विरोधियों की लीडरशिप में कैसे भारतीय महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा?