जयपुर । विश्व महिला दिवस पर 8 मार्च गुरुवार को लौकिता वेलफेयर सोसायटी की ओर से नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 महिलाओं और बचियों को सम्मानित किया गया। लौकिता वेलफेयर सोसाइटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि इन 20 महिलाओं और बचियों ने समाज को एक नई दिशा दी है जिससे आने वाले समय में सुखद परिणाम नजर आएंगे ।ऐसी नारी शक्ति को शॉल ओढाकर तथा बचियों को खिलोने देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया गया कि वे अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में अधिक से अधिक समय देंगी। इस अभियान को सबसे अधिक प्रभावी बनाने वाली महिलाओं को अगले वर्ष संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा प्रोग्राम में सोसायटी की और से नरेश जेन राजेश सैनी सोनिया सिंह और हीमत नगर के अध्यक्ष दिनूं खा थे प्रोग्राम संचालन अंजुम खांन ने किया और सभी पधारी हुई महिलाओं और बचियों धन्यवाद दिया|