लोकिता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा परिण्डा वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न :
आज दिनांक 01.04.2018 रविवार को सुबह 07:30 बजे बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डा वितरण कार्यक्रम सिनेवर्ल्ड चौराहे पे अजमेर के लोकप्रिय उपमहापौर सम्पत सांखळा, अजमेर के सर्व जनप्रिय, वार्ड नंबर ३ के पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत एवं पुष्कर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता सर्वेश्वेर शास्त्री के सानिध्य में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।
परिण्डा वितरण के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही नज़र आ रहा था !
लोगों ने सोसाइटी के द्वारा किये गए नेक कार्य को काफी सराहा एवं साधूवाद दिया।
लोकिता वेलफेयर सोसाइटी की अजमेर अध्यक्षा रेखा ने बताया की जल्द ही सोसाइटी की तरफ से एक भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसकी सूचना जल्द ही दे दी जाएगी।
आज परिण्डा वितरण कार्यक्रम में सोसाइटी की ही वीणा बोहरा, पिंकी जैन, सरोज, सोमेंद्र सारड़ीवाल, जगमोहन गौड़, नरेंद्र मेहरा, आशा मेहरा, रेनू गुप्ता , नवीन भिवानि, रेखा भिवानी , उबाना , उबाना , ममता , जयदीप सोनी , प्रदीप सोनी , राघव सोनी , यश सोनी एवं केशव सोनी ने इस समाजोपयोगी कार्य में अपना योगदान देकर सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति पे लोकिता वेलफेयर सोसाइटी की अजमेर अध्यक्षा श्रीमती रेखा ने कार्यक्रम में पधारे हुई सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया!!