Headlines

गांव ढाणी

ज्योति होटल पर होली स्नेह मिलन का प्रोग्राम आयोजित हुआ

आज बलवंतपुरा फाटक के पास ज्योति होटल पर होली स्नेह मिलन का प्रोग्राम आयोजित हुआ  इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी थे इसका आयोजन सुनील जाखड़ ने किया इस प्रोग्राम में सुरेश चौधरी ने कहा कि यह भाईचारा आपसी प्रेम सभी समाजों को सभी मतभेद भूलकर और एक साथ एकजुट होकर प्रदेश में  भाई चारे की मिशाल बनानी  है ओर यह राष्ट्र  एक रहे संगठित  रहे के लिय काम करना इस प्रदेश मे  भाईचारा हो सभी मिल जुलकर इकट्ठे होकर  सभी त्योहार  मनाये   इस प्रोग्राम में आज भाग लेने वालों में श्री कालूराम जी झाझड़िया चिमन जी  मांगीलाल जी चोबदार पप्पू जी चौबदार लियाकत जी खत्री भंवर जी काजी शादीक खान जी मुर्तजा हसन जी छतर सिंह जी शेखावत सवाई सिंह जी डुमरा रोशन जी पूनिया खेम चंद गोदारा प्यारे लाल गोदारा शीशपाल जी गोदारा रामअवतार जी गोदारा कमल जी कालेर प्रताप जी पूनिया महिपाल पूनिया राजकुमार जी चाहर रामकरण जी  शिवचन्दे नेहरा जी तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया

News & Event

Tazaa Khabre