जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह की अगुवाई में आयोजित प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री सुरेश जी चौधरी बताया कि जब भारत में मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में सरकार चल रही थी तो कच्चे तेल के भाव 130 डोलर से लेकर 160 डोलर पर बैरियल तक चले गए थे जनहित को ध्यान में रखते हुए तेल के भाव नही बढने दिये आज भाजपा सरकार में कच्चे तेल के भाव मात्र 60 डोलर पर बैरियल के है ओर आज यह लाभ जनता को नही दे रहे यह पैसा कहा जा रहे जनता को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही आज बेरोजगारी बढती जा रही यह सरकार पानी बिजली सड़कों रोज़ी रोटी देने मे असफल हुयी है आज हम माग करते है की आप ने जो वादे किये थे वो पुरे करो जनता को डीजल पेट्रोल पर बढी दरें वापस लो वर्ना जनहित मे काँग्रेस अब चुप नही बैठेगी ओर सरकार को भी आन्दोलन के माध्यम से झुकाये गी जनता के साथ खड़ी रहेंगे चौधरी के साथ कुरड़ाराम जाखड । राजकुमार चाहर ,पपु चोबदार, मांगीलाल चोबदार ,सुरेश झाझडीया ,रामकरण सिगड़ ,विधाधर सिगड़, मोइनुद्दीन खान ,भगवाना राम सेनी, राकेश , मानाराम सैनी , परहलाद गिल, अमरचनद डुडी ,ताराचनद सैनी , सादिक भाई बिलु ((आयुब ) श्रीचन्द नेहरा भाग लिया