Headlines

राजधानी

समाजसेवी हाकम अली देशवाली के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर

समाजसेवी हाकम अली देशवाली के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ का भाग लिया ।और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यतेंद्र सिंह चौहान ने रक्तदान करके आयोजन की सुरुआत की । और बताया की रक्तदान एक महादान है जिसमें युवाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।विशाल रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा जी, पुष्पेंद्र भारद्वाज जी , पार्षद धर्मसिंह जी, पार्षद कमल वाल्मीकि जी, पूर्वा बलाकअध्यक्ष सागानेर सीताराम जी नेहरु उपस्थित रहे। और रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र और दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में कुल 263 unit रक्त एकत्रित हुआ।
समाजसेवी हाकम अली देशवाली ने बताया भयानक गर्मी के कारण blood बेंको में रक्त की कमी होने के कारण रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । और सभी लोगों से विनती की है की ज़्यादा से ज़्यादा रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जाए।

News & Event

Tazaa Khabre