फोर्टी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में फोर्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ रीको सलाहकार (इंफ्रास्ट्रक्चर) विजयपाल सिंह से राजस्थान औद्योगिक विकास में आ रही निरंतर समस्याओं के समाधान हेतु उद्योग भवन में मिला |
फोर्टी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि एमनेस्टी स्कीम के द्वारा ब्याज में शत प्रतिशत की छुट की मांग की | इसके बारे में फोर्टी इंडस्ट्रियल कमेटी चेयरमैन जगदीश सोमानी ने बताया कि रीको के पेंडिंग चल रहे पेमेंट्स को लाने के लिए बाकी सरकारी डिपार्टमेंट के जैसे जेवीवीएनएल, हाउसिंग बोर्ड, पीएचडी, वैट, स्टाम्प ड्यूटी आदि के द्वारा विभिन्न एमनेस्टी स्कीमस ला कर ब्याज की शत प्रतिशत छुट दी जा रही है, इस समस्या के समाधान हेतु रीको को फोर्टी ने सुझाव दिया कि इसी प्रकार रीको को भी एमनेस्टी स्कीमस लागू करनी चाहिए रीको के अटके हुए राजस्व की करोड़ो रुपयों की प्राप्ति होगी जिससे उसी फण्ड को वापस औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में खर्च किया जा सकता है |
रीको के द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन एवं ईटीपी एवं एसटीपी प्लांट लगाने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में सिविल लाइन्स डाली जाने, वेयरहाउस को उद्योग का दर्जा दिया जाने, पेट्रोलपंप, धर्मकांटा, होटल के कन्वर्जन चार्जेज को कम करने की मांग की जिससे रीको एरिया में मुलभुत सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा सके |