Headlines

गांव ढाणी

मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से 2 सिपाही घायल
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से 2 सिपाही घायल

बुधवार रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने 50 हजार के ईनामी बदमाश और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश और 2 सिपाही घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कारबाईन, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया है। पश्चिमी यूपी का कुख्यात बदमाश है नरेश...

 

 


- एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक, घायल बदमाश नरेश मूलरूप से गौतमबुद्ध नगर के देवटा दनकौर का रहने वाला है। वहीं, उसका साथी बागपत के बसी थाना खेकड़ा का निवासी है।
- मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हैं। नादरगंज क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब दोनों को रोकने का इशारा किया तो वह बाइक लेकर भागने लगे।
- इसके बाद टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
- जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश नरेश भाटी के पैर में गोली लगी है। वहीं, बदमाशों की गोली से सिपाही अरविंद और मुकेश भी घायल हो गए हैं।
- अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा, मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई है।
- एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र के मुताबिक, "सिपाही मुकेश के हाथ में और अरविंद के पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश कुलदीप जाट से पूछताछ की जा रही है।"

पांच जिलों में वांटेड था नरेश
- एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक, "नरेश भाटी पांच जिलों में वांछित था। इसने गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इनमें लूटपाट, हत्या, रंगदारी, अपहरण और धमकी समेत कई मामले शामिल हैं। इसका दबदबा यूपी के अलावा हरियाणा और नई दिल्ली तक है। साल, 2016 में नरेश ने गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अगवा कर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।"
- वहीं, उसके साथी कुलदीप नोएडा में एक जिम ट्रेन कर हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस कुलदीप की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। आरोपी कुलदिप भाड़े पर भी हत्या करता था और नरेश का खास शूटर है।

News & Event

Tazaa Khabre