ऐसे आयोजनों से बढ़ता है आपसी भाईचारा - चौधरी
नवलगढ़/जयपुर। घूमचक्कर स्थित हर्ष मैरिज गार्डन में नवलगढ़ कांग्रेस की ओर से 26 जून को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और मेरा बूथ मेरा गौरव के प्रदेश संयोजक सुरेश चौधरी के संयोजन में शाम पांच बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में नवलगढ़ और झुंझुनंू सहित प्रदेशभर के दिग्गज कांग्रेसजन शिरकत करेंगे। सुरेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में गुजरात की पूर्व राज्यपाल व पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। झुंझुनंू कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह, झुंझुनंू विधायक बृजेन्द्र ओला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, मण्डावा पूर्व विधायक रीटा चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, जिला प्रभारी गोविन्द डोटासरा, झुंझुनंू जिला प्रमुख सुमन रायला, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राकेश पारीक, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रिहाना रियाज, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेन्द्र झाझडिय़ा, झुंझुनंू प्रधान सुशीला सीगड़ा, नवलगढ़ की पूर्व चेयरमैन रहिशा बानो, मुकुन्दगढ़ के पूर्व चेयरमैन विष्णु चौधरी, सीकर सभापति जीवण खां, झुंझुनंू पूर्व सभापति खालिद हुसैन, ताराचंद सैनी प्रधान, प्रभावती ढाका उपप्रधान और एनएसयूआई के महेश सामोता भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सभी ब्लॉक व जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित पीसीसी एवं एआईसीसी सदस्य, सरपंच और पार्षद भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कार्यक्रम के संयोजक सुरेश चौधरी ने कहा कि नवलगढ़ कांग्रेस के बैनर तले जो ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है इसमें नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमाम भाइयों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में तो आपसी साहौद्र्र मजबूत होता ही है सांप्रदायिक सद्भावना भी बढ़ती है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना का जो असली उद्देश्य है उसके अनुरूप ही ईद स्नेह मिलन समारोह के माध्यम से आपसी भाईचारे को बढ़ाने की कवायद की जा रही है। कार्यक्रम में सभी एक जाजम पर बैठकर भोज का आनंद भी लेंगे।