जयपुर। दामन क्लब का होली मिलन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इसमें करीब 200 से महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की संस्थापिका किरण अग्रवाल, दिशा अग्रवाल, क्लब के मुख्य संरक्षक पवन गोयल होटल सफारी, मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया। क्लब की मुख्य सरंक्षिका कमलेश धंधारिया, कौशल्या रुक्मणी ज्वेलर्स, क्लब की मार्गदर्शक स्नेहलता साबू आदि ने भाग लिया