आज जिस तरह से पलसाना ब्लॉक एवं आसपास के गांवों के युवा कार्यकर्ताओं ने माननीय विधायक चौधरी नारायण सिंह के 84वें जन्मदिन पर जगह जगह रक्तदान शिविर, स्वागत और बधाई कार्यक्रम रखा और ग्रामीण क्षेत्र में त्रिलोकपुरा (रानोली) में इतिहास कायम किया और रिकॉर्ड तोड़-778 यूनिट, सीकर - 276, दांता - 264, फतेहपुर - 211, कुल= 1529 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस अवसर पर हमारे साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया,राजेंद्र पारीक, सभापति जीवन ख़ाँ, धोद प्रधान ओमप्रकाश झीगर, पूर्व जिला प्रमुख रिटां सिंह पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह और भंवर लाल वर्मा उपस्थित रहे। सभी समस्त रक्त दाताओं का कांग्रेस परिवार की ओर से पुनः अभिवादन।