Headlines

राजधानी

चारू गुप्ता ने गुरुवार को ताबड़तोड़ जनसम्पर्क किया

 राजस्थान विधानसभा चुनाव में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से जमींदारा पार्टी की उम्मीदवार चारू गुप्ता ने गुरुवार को ताबड़तोड़ जनसम्पर्क किया । चारू गुप्ता ने चांदपोल क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारों - भिंडों का रास्ता, बगरू वालों का रास्ता, ख़ज़ानों वालों का रास्ता और संसार चंद्र रोड समेत आसपास के क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से जनसम्पर्क किया l इस दौरान ढूंढाड़ परिषद् के अध्यक्ष श्री विजयपाल कुमावत ने चारू गुप्ता का ज़ोरदार स्वागत किया l 
जनसम्पर्क के दौरान चारू गुप्ता ने घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्र के युवा मतदाताओं और महिलाओं ने चारू गुप्ता का साथ देने और उन्हें विजयी बनाने की बात कही । चारू गुप्ता ने जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की बुनियादी समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने की बात कही । चारू गुप्ता ने कहा कि इसी तरह जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो इस चुनाव में ज़रूर उन्हें विजयश्री मिलेगी ।

News & Event

Tazaa Khabre