कोतवाली ने संभाली कमान, काटने लगे चालान
बाड़मेर. शहर में वाहनों का लगातार बढ़ता दबाव और जगह- जगह बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधरने की बजाय इन दिनों पटरी से पूरी तरह से उतरी हुई है। यातायात व्यवस्था में सुधार की पहल नहीं होने पर एसपी ने यातायात प्रभारी इन्द्रचंद मीणा को लाइन हाजिर कर अन्य अधिकारी को जिम्मा सौंप दिया। इधर, रविवार को कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई, एक दिन में 100 से अधिक यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चालान बनाए। कोतवाली पुलिस ने रविवार अभियान शुरू हुआ।
यहां बेपटरी है यातायात व्यवस्था
-शहीद चौराहा
-अहिंसा सर्किल
-अम्बेडकर सर्किल
-स्टेशन रोड
-गांधी चौक से जवाहर चौक
-चौहटन रोड
कोतवाली चलाएगी अभियान
कोतवाली पुलिस ने रविवार को यातायात नियमों को तोडऩे व बिना हेलमेट बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान शुरू हुआ। कोतवाली उप निरीक्षक
हनुमान
विश्रोई ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 101 चालान बनाए। वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा।
लाइन भेज दिया
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, इसलिए प्रभारी को लाइन भेज दिया।- डॉ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर
इधर, बोलेरो चोरी का मामला दर्ज
बाड़मेर. कोतवाली थाना में रविवार को बोलेरो चोरी का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार दीपक कुमार पुत्र छगनाराम निवासी भाडण्खा हाल इन्द्रा कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर के बाहर खड़ी बोलेरो केम्पर को रात्रि में अज्ञात चोर ले गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टेम्पू बने मुसिबत
यातायात व्यवस्था बदहाली का मुख्य कारण टेम्पू है। टेम्पू चालक शहर के मुख्य मार्गो पर मनमर्जी के मालिक बने हुए नजर आते है। जहां मर्जी आई वहां ब्रेक किए और सवारी लेकर रवाना हो जाते है। एेसे में यातायात प्रभावित होता है।