Headlines

राजनीति

बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया जन्मदिन


जयपुर। लोकिता वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक अरविंद गोयल ने बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया। सोसायटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्मदिन के मौके पर गोयल ने आदर्श नगर के टीला नंबर एक से सात तक में बसी कच्ची बस्तियों में फल और दूध वितरित किया। इस दौरान कई स्थानों पर गोयल का स्वागत कर जनता ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। 
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि महंगे होटलों और रिसोर्ट में जन्मदिन मना कर वो आत्मिक शांति नहीं मिलती जो बेसहारा और गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने से मिलती है। गोयल ने बताया कि चाहे कैसी भी खुशी हो उनका प्रयास यही रहता है कि वे उसे वंचित वर्ग के साथ बांटें जिससे भले ही कुछ देर के लिए ही सही उन्हें भी खुशी मिलेगी और वे दिल से दुआएं देंगे। 
इस अवसर पर दिलीप शर्मा, राजेंद्र मीणा, राधेश्याम तंवर, राजकुमार चौधरी, नरेश जैन, प्रवीण भाई और टीकम सिहाग सहित क्षेत्र के कई लोग गोयल के साथ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यंू तो गोयल आदर्श नगर के ही निवासी हैं लेकिन पिछले नौ सालों से उन्होंने क्षेत्र के हर व्यक्ति या परिवार के सुख-दुख में शरीक होने का ध्येय बना लिया है। किसी भी परिवार पर कोई विपत्ति आती है तो गोयल पता चलते ही मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं।

News & Event

Tazaa Khabre