Headlines

प्रदेश

15 दिन बाद एक बार फिर  आदर्श विवाह

15 दिन बाद एक बार फिर  आदर्श विवाह 

 सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमाण्डेड भवानी शंकर सिद्धा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सैन की शादी 6मार्च2018,मंगलवार को चुरू निवासी मोनिका सुपुत्री  रणजीत  तंवर के साथ सम्पन्न हुई।
सबसे पहले भवानी शंकर सिद्धा को शादी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं...
विवाह की सबसे खास बात यह रही कि  दहेज का लोभ न करते हुए सिर्फ 1रूपया-नारियल लेकर ही विवाह की सभी रस्मों का निर्वहन किया और दहेज जैसी सामाजिक बुराई को बढा़वा देने वाले लोगों की गाल पर तमाचा जडा़ और समस्त समाज के सामने एक आदर्श उदाहरण पेश किया...
अन्य समाज के सम्मानित गणमान्य लोग भी इस आदर्श विवाह से सिख लेकर भविष्य में अपने अपने समाज में भी इस तरह के आदर्श विवाह सम्पन्न करवाने का बेड़ा उठायेगें....
और अगर समाज में इस तरह उदाहरण पेश होते रहेगें तो जल्द ही दहेज जैसी सामाजिक बुराई का अंत हो पायेगा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, सभी बेटियां एवं बहनें ससुराल में मान-सम्मान के साथ जीवन जी सकेगी...
इसी के साथ सभी माताओं, बहनों और धर्मपत्नी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ

News & Event

Tazaa Khabre